
यंग तिरंगा क्लब ने मिगलानी बिल्डिंग पुल के पास मीठे पानी की छबील का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और पार्षद मंसूर बदर ने किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य ह
मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने यंग तिरंगा क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि क्लब कई सालों से सामाजिक कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना एक पुण्य का काम है और ऐसे कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए।
पार्षद मंसूर बदर ने मेयर से सार्वजनिक चौराहों पर ठंडे फ्रिज की व्यवस्था निगम स्तर से करवाने की मांग की। पार्षद सईद सिद्दीकी ने भी क्लब के कामों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे पुण्य कार्य सभी को करने चाहिए।
क्लब के अध्यक्ष उस्मान मलिक और जावेद मलिक ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा जनसेवा के कामों में जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज को बहुत लाभ होता है और हमें ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम में अविनाश शर्मा, अतुल कपूर, वरिष्ठ पत्रकार साजिद अली, ज़ोएब खान, वरिष्ठ पत्रकार इरशाद खान मुंडन, नासिर जमाल, सलमान, बादल, नदीम मलिक, आलीशान मलिक, तारीख हसन, फारुख हसन, काशिफ अंसारी, नीना शर्मा, राकेश सहगल, डॉक्टर राजकुमार, अकबर अली, फरमान कुरैशी, दुला, इमरान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़