
कैलादेवी वन्य जीव अभ्यारण्य में बाघिन टी-135 ने दो शावकों को जन्म दिया
राजस्थान के करौली जिले स्थित कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य में बाधिन टी-135 ने दो शावकों को जन्म दिया है। और सपोटरा वन क्षेत्र के नेनीयाकी रेंज में वन विभाग के कैमरा टैप में बाघिन को दोनों शावकों के साथ देखा गया है। तथा कैलादेवी टाइगर अभयारण्य के उपवन संरक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि बाधिन और शावकों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। और गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई गई है। एवं विभागलगातार इनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। और इसी साल फरवरी में मंडरायल वन क्षेत्र में बाघिन टी-2303 ने भी दो शावकों को जन्म दिया था। तथा कैलादेवी अभयारण्य रणथंभौर टाइगर रिजर्व का द्वितीय क्षेत्र है। और यहां बाघों की नियमित आवाजाही होती रहती है। और यह मौका चौथी बार है, जब इस अभयारण्य में किसी बाधिन ने शावकों को जन्म दिया है।
*इंडियन न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।*