रिपोर्ट कपिल देव शर्मा
सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना में माह के प्रथम कार्यदिवस पर नो व्हीकल डे का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ व महाविद्यालय के विद्यार्थी ने पूर्ण योगदान देते हुए इसे सफल बनाया। प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि गत चार माह से “नो व्हीकल डे” के माध्यम से महाविद्यालय ‘पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता का संदेश प्रसारित कर रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ. हेमेन्द्र सिंह राठौड़ व सहायक कर्मचारी श्री रामेश्वर लाल गुर्जर साईकिल से आये।