पेंशनर समाज तिजारा ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

0
16

राजस्थान पेंशनर समाज तहसील उपशाखा तिजारा की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तिजारा विधायक संदीप यादव के तिजारा कार्यालय पर विधायक प्रतिनिधि एवं निजी सचिव मनदीप यादव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। पेंशनर समाज की मांग है कि एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करें एवं पेंशनर समाज को 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20% अतिरिक्त पेंशन दी जा रही है जिसे विभाजित कर 4 राज्यों की तर्ज पर राजस्थान के पेंशनर्स को भी 65, 70, 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर क्रमश 5, 10, 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पेंशन दिया जाने का प्रावधान लिया जावे एवं आर जी एच एस के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों एवं परियोजना निदेशक द्वारा समय-समय पर आदेश जारी कर अथवा बिना आदेश जारी किए पेंशनर की दवा की आपूर्ति में होने वाले व्यवधान को रोकने हेतु वित्त विभाग के द्वारा आदेश जारी कराया जावे। इस पर विधायक प्रतिनिधि मनदीप यादव ने राजस्थान पेंशनर समाज को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओ का पत्र लिखकर विधायक महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी एवं समस्या का समाधान कराया जावेगा। इस दौरान महेंद्र यादव अध्यक्ष पेंशनर समाज तिजारा, संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, रामवतार, सुरेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नवलकिशोर शर्मा संघठन मंत्री सहित राजस्थान पेंशनर समाज तहसील उपशाखा तिजारा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here