उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में महिलाओं ने छठ पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया चारों तरफ ढोल नगाड़ों की आवाज पर थिरकते बच्चे और युवा बने घाट के किनारे , सजी सुशोभिता को पूजती सोलह सिंगार में सजी-धजी सुहागिनी दऊरा एवं सूप सजाते घर के पुरुष में बच्चे यह नजारा छठ महापर्व के मौके पर दोपहर 3:00 से ही सभी घाटों पर बने पूजा स्थलों पर था अपार्टमेंट परिसर, पार्क एवं छतों पर बनाएं कृतिम तालाबों पर भी इसकी उपासना करने के लिए सभी लोग इकट्ठा थे शाम के 5:00 बजते बताएं महिलाएं भरी कोसी हाथों में लिए कमर तक पानी में उतर चुकी थी
और निगाहें पश्चिम में धीरे धीरे लाल होते सूरज देवता पर टिकी थी जैसे सूरज अस्त हो चला हर तरफ से छठी मैया और भगवान भास्कर का जयकारा लगाने की आवाज शंखनाद
और मंत्र उच्चारण की आवाजें गूंज रही थी श्रद्धालुओं ने भगवान को अर्ध्य देकर सुख समृद्धि शांति की प्रार्थना की, एवं कोरोनावायरस एवं डेंगू से निजात दिलाने के लिए छठी मैया से प्रार्थना की ।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ