परिजनों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, बमीठा थाना प्रभारी परशुराम डाबर एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल सहित दो पुलिसकर्मियों पर 307 का मामला दर्ज करने की मांग

0
98

परिजनों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, बमीठा थाना प्रभारी परशुराम डाबर एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल सहित दो पुलिसकर्मियों पर 307 का मामला दर्ज करने की मांग !!परिजनों ने कहा 2 लाख रुपये की थाना प्रभारी व एसडीओपी ने की थी मांग, न देने पर किया राजबहादुर का ये हाल !!रिमांड पर लेकर बमीठा थाना प्रभारी परशुराम डाबर और एसडीओपी ने थाने में की राजबहादुर की बेरहमी से मारपीट, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए आरोप !!किस तरह पुलिस ने किया प्रताड़ित, क्या कहा परिजनों ने सुने ! न्यूज़ छतरपुर/लूट के मामले में जिला जेल में बंद आरोपी राजबहादुर सिंह उम्र 21 वर्ष की इलाज के दौरान ग्वालियर में हुई मौत,आरोपी राजबहादुर को बमीठा पुलिस ने लूट के मामले में किया था 2 अगस्त को गिरफ्तार,परिजनों ने लगाया बमीठा पुलिस पर गंभीर आरोप बोली पुलिस ने रिमांड के दौरान की मारपीट,सूत्रों के मुताबिक 25 जुलाई से बमीठा पुलिस लिए थी राजबहादुर को हिरासत में, 5 अगस्त को आरोपी को भेजा जिला जेल, परिजन बोले राजबहादुर ने बताया भी था कि दमा का था मरीज लेकिन पुलिस इतनी निर्दय फिर भी जमकर की मारपीट, इलाज के दौरान मौत,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here