
यूपी में दी जा रही है इतिहास की सबसे ज्यादा बिजली : ऊर्जा मंत्री
उ.प्र. के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा है कि उ प्र को देश के किसी भी राज्य से अधिक बिजली और अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे सस्ती घरेलू बिजली मिल रही है । इस दशहरा-दीवाली पर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को एक और तोहफ़ा दिया गया है
लगातार पाँचवें वर्ष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए देय बिजली की टैरिफ दरें परिवर्तित नहीं की गयी है,
उत्तर प्रदेश में इस वर्ष (2024-25) भी बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है ।
उन्होंने बताया समृद्ध और आधुनिक यूपी बनाने में ऊर्जा विभाग की नई पहल के तहत..
1.निर्यात को बढ़ावा दिया गया। विदेश के साथ निर्यात करने वाले जो उद्यमी ग्रीन एनर्जी का प्रमाणपत्र लगाने के लिए ग्रीन टैरिफ़ का लाभ लेते हैं उनकी दरों में कमी आयेगी। जो उद्यमी इसका लाभ ले रहे हैं उनकी इनपुट कॉस्ट में अब कमी आएगी ।
2.EV बसों की चार्जिंग सस्ती होगी। सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन का सस्ता टैरिफ (एलएमवी-11) अब राज्य सड़क परिवहन के ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर भी लागू होंगे। जो बस अड्डे EV बसों की चार्जिंग का कार्य कर रहे थे उनकी भी दर में काफ़ी कमी आएगी।
3.सामूहिक यातायात को बढ़ावा। क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) पर मेट्रो रेल सेवाओं के समान दरें लागू होंगी। अर्थात् यह सस्ता होगा।
4.आईटी उद्योग को बढ़ावा।आईटी/आईटीईएस उद्योग (150 kv तक अब एचवी-2 औद्योगिक टैरिफ दरों के लिए पात्र हैं।
5.तकनीक को बढ़ावा।स्मार्ट मीटर के डिस्कनेक्शन और रीकनेक्शन के लिए 50 रुपये का शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद से और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में, विद्युत कर्मियों की मेहनत, पुरुषार्थ और सक्षम प्रबंधन से यह संभव हो रहा है।
उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)