जबेरा दमोह कटनी- बीना रेलखंड के रेलवे स्टेशन बांदकपुर से कुछ ही दूरी पर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देव जागेश्वरनाथ का मंदिर है,जो जिले में ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है। जिनके दर्शन करने बड़े आस्था और विश्वास के साथ बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं और दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित करते हैं। रेलवे स्टेशन बांदकपुर में जहां दो प्लेटफार्म है और एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज बना हुआ है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण हुए पूरे 60 वर्ष हो जाने के बाद अब फुट ओवरब्रिज का रिनोवेशन (मरम्मत) का कार्य शुरू हो गया है,जिससे यहां आने वाले भक्तों को फिलहाल एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेल पटरी पार करना पड़ेगी,जिससे कहीं न कहीं भक्तों के लिए जरा सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। अब देखना यह होगा कि रेलवे द्वारा आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए किस तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं। गौरतलब है कि बांदकपुर धाम में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसमे लाखो भक्तगण देव जागेश्वरनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां महाशिवरात्रि पर्व पर देव जागेश्वरनाथ और पार्वती जी के होने वाली विवाह की अन्य रस्मों में लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ता है। इसी पर्व में रेल यात्रा करते हुए भी हजारों की संख्या में भक्त रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं,लेकिन इस बार 18 फरवरी को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व में रेलवे स्टेशन बांदकपुर पहुंचने वाले भक्तों के लिए परेशानियों का सबब बना रहेगा,क्योंकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का रिनोवेशन कार्य प्रारंभ हुआ है,जो करीब एक महीने तक चलेगा।
रिपोर्टर रानू जावेद खान