अपनी इस हरकत के चलते स्कूल तक से सस्पेंड होने वाली थी सारा अली खान, खुद बताया था स्कूल का वो किस्सा!

0
25
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

सारा अली खान बॉलीवुड के उन स्टारकिड्स में से एक हैं जिन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर नहीं बल्कि अपने काम के दम पर जनता का दिल जीता हैं। आज उनका नंबर बॉलीवुड सितारों के की उस श्रेणी में आता हैं जहा से सारा सिर्फ उचाईयो की सीढिया चढ़ती दिखाई देती हैं। न सिर्फ फिल्मी दुनिया में बल्कि पढाई में भी सारा हमेशा से बहुत ही गुनी और समझदार स्टूडेंट रही हैं। लेकिन आज हम आपको उनका ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपने छोटे से करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। साथ ही पर्दे पर हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने वाली सारा रियल लाइफ में काफी चुलबुली हैं जो अंदाज उनका कई बार कई इवेंट्स और फिल्म प्रोमोशंस में भी देखने को मिला हैं। और इस बात का सबूत अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलता है। जहां वो फैंस के साथ लगातार अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करती हैं।और साथ ही अपनी हरकतों से सबका दिल बहलाये रखती हैं। लेकिन आज हम आपको सारा की लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं जब उन्हें अपनी मस्तीखोरी की वजह से स्कूल में काफी डांट खानी पड़ी थी। बता दे कि इस बात का जिक्र खुद सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। जिस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि स्कूल में एक प्रैंक करना उनको काफी भारी पड़ा था। दरअसल उन्होंने क्लास में लगे पंखे पर काफी सारा गोंद रख दिया था. ऐसे में जब पंखा चलाया गया तो पूरा गोंद क्लास में फैल गया। और इसकी वजह से सारा को खूब सुन्नी पड़ गयी थी। इस प्रैंक के बाद सारा उनके प्रिंसिपल से काफी ज्यादा डांट पड़ी थी। हालांकि उस समय सारा की प्रिंसिपल ने उन्हें सस्पेंड तो नहीं किया और वॉर्निंग देकर छोड़ दिया लेकिन उनकी ये हरकत और मजाकबाजी उन्हें आज तक याद हैं। बता दें कि सारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से किया था। आखिरी बार एक्ट्रेस को विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं। सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से उनकी बेटी हैं। सारा के एक भाई इब्राहिम अली खान भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here