Follow Us

सौर बाजार थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मौके से दो गिरफ्तार

सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित फूलो यादव उर्फ फुलवा के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मामले की जानकारी देते हुए सौर बाजार थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी रजिया सुल्तान ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो मौके से अवैध हथियार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 3 बैरल और 4 निर्मित देशी कट्टा के अलावा हथियार बनाने वाले उपकरण भी जब्त किया गया है। दो गिरफ्तार लोगों की पहचान पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र शंभू मंडल और स्वर्गीय भूमि मंडल के पुत्र जवाहर शर्मा के रुप में हुई है।दोनो के विरुद्ध मामला दर्ज कर सहरसा जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है की इस बड़े अवैध कारोबार में अन्य कई लोग भी शामिल है जिसका पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। आशंका जताई जा रही है की यहां से निर्मित छोटे बड़े हथियार क्षेत्र में कई जगह भेजा जा रहा था जिससे क्षेत्र में लूटपाट की घटना होती रहती थी। इस प्रकार से कहा जाय तो सौर बाजार थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है।

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

Leave a Comment