रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
श्री जटेश्वर महादेव सेवा समिति ने आज पांचवें दिन प्रभात फेरी श्री सिद्ध पीठ शीतला माता शिव मन्दिर माता रानी मोहल्ला रूपनगर से निकाली गई| समिति के सभी मेंबरों ने सबसे पहले मंदिर परिसर में पंडित सोनल शास्त्री एवं सुखदेव जोशी ने गणेश वंदना शिवजी और ध्वज की पूजा अर्चना की और प्रभात फेरी का मंदिर से शुभारंभ किया गया यह प्रभात फेरी सैकड़ों भक्तों की तादाद से साथ सारे शहर में भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए श्री अनु सैनी छोटा खेड़ा रोपड़ मैं भोले बाबा के गुणगान एवं फूलों की वर्षा करते हुए भोले बाबा का गुणगान किया है विशाल जोगोता अभी खत्री जगदीप दीपू राजू प्रवीण एवं सागर ने किया|