खबर सहारनपुर से
मंगल बाजार को लेकर फिर तकरार – लकड़ी व्यपारियों ने मंगल बाजार शुक्रवार ( जुमा ) को लगवाने के लिये सौपा ज्ञापन – पार्षद और मंसूर बदर के साथ पार्षद दल सैकड़ों लक्कड़ मंडी व आरा मशीन व्यापारियों मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान से मिले…
सहारनपुर : पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल सैकड़ों लक्कड़ मंडी-आरामशीन व्यापारियों ने मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा- इस दौरान पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर लक्कड़ मंडी सबसे बड़ी मंडी हैं और करोड़ों रुपए का राजस्व देती हैं – यहां झोटा बुग्गी/क्रेन से लकड़ी फैक्ट्री/कारखानों/मंडियों में जाती हैं – यहां कई कॉलोनी और आरा मशीनें हैं यहां कारगिल गेट के पास और मंडियों में हमेशा जाम रहता हैं – पूर्व में क्रेन से लकड़ी गिरने से यहां हादसा हो
चुका है- यहां मेला गुघाल क्षेत्र का यहीं हाल हैं यहां फंड मंगल बाजार प्रस्तावित हैं सभी लोग चाहते हैं कि इन सभी को रोजगार मिले -इसलिए बजाए मंगल दिन के जुमा के दिन ये बाजार लगवाया जाए -जुमा के दिन फैक्ट्री/कारखानों/मंडी की छुट्टी रहती हैं- पार्षद समीर अंसारी और आसिफ अंसारी ने कहा कि जुमा के दिन बाजार लगवाने से वाहनो से होने वाले हादसे से बचा जा सकता हैं – पार्षद इज़हार मंसूरी – जफर अंसारी और गुलजेब खान ने कहा कि सभी लोगों को फंड वालों से सहानुभूति हैं- इनका काम भी चले यही सब चाहते लेकिन लक्कड़ मंडी का काम भी बाधित ना हो-पार्षद अहमद मलिक और सईद सिद्दीकी ने मेला स्थल पर जुमा बाज़ार लगवाने की बात कहते हुये कहा की बड़े खतरे से बचने के लिए यह जरूरी है-पार्षद मोहर्रम अली पप्पू – पार्षद रईस(पप्पू) – पार्षद डॉक्टर मंसूर – पार्षद जावेद और स्वराज ने कहा कि कारगिल गेट से फव्वारा तक बआम दिनो मे काफी भीड़ रहती हैं- इसलिए मंगल के बजाय जुमा का दिन होना चाहिए-युवा टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामवीर सिंह राणा – बबलू अंसारी और रमीज राव ने कहा कि मंडिया करोड़ों रुपए राजस्व देती हैं – भीड़ को देखते हुए जुमा बाजार करवाया जाए -मसरूर बदर – जेरी बजाज और जितेंद्र सिंह ने कहा कि लकड़ी बाजार पहले ही समस्याओं से जूझ रहा हैं यदि मंगल के दिन बाजार लगा तो लक्कड़ बाजार खत्म होजाएगा- इस मौके पर सोनू, फरहान – नदीम खान – आसिफ सिद्दीकी – बबलू,युनुस अंसारी – मोहम्मद अली अंसारी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे!!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़