सहारनपुर व्यापार मंडल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में एक ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद जी से मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी को समस्या से अवगत कराया है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक मानोचा ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण छोटे व्यापारियों पर बहुत बड़ा दबाव पड़ रहा है। उनकी दुकानों का किराया निकालना भी मुश्किल हो रहा है, जिसके कारण वे आर्थिक संकट में घिरे जा रहे हैं।
एवीएन के महासचिव सुरेंद्र मोहन चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को इस समस्या पर ध्यान आकार्षित करना चाहिए ताकि छोटे व्यापारियों के हित की रक्षा हो सके।
सहारनपुर के वरिष्ठ व्यापारी नेता शीतल टंडन जी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर बोलते हुए शीतल टंडन जी ने कहा कि व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं, छोटे व्यापारी अपने खर्चे तक भी पूरे नहीं कर पा रहे हैं¹।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को ऑनलाइन ट्रेडिंग के मुद्दे पर छोटे व्यापारियों के हित की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस उम्मीद के साथ हमने भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर सरकार बनाई थी, उस उम्मीद को प्रधानमंत्री जी पूरा नहीं कर पा रहे हैं और छोटे व्यापारियों को जड़ से खत्म किया जा रहा है।
सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद जी ने भी इस मौके पर कहा कि वे छोटे व्यापारियों के हित की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।
आमिर अंसारी प्रतिनिधि इमरान मसूद
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़