
राजस्थान करौली जिले के करणपुर कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानपुर के सामने रास्ते में कीचड़ जमा होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और विद्यालय में 6 मार्च से बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। और विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बताया कि 6 माह से विद्यालय के रास्ते से निकलने वाली जल जीवन मिशन की पाइप लाइन फूटी पड़ी है जिसमें रास्ते पर पानी जमा हो जाता है। जिसमें भारी कीचड़ हो रहा है। कीचड़ से भरे रास्ते से विद्यार्थियों का निकलना दुश्वार हो जाता है। जिसके कारण विद्यालय में आने जाने वाले विद्यार्थियों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उनकी ड्रेस खराब हो जाए हो जाती है। मक्खी मच्छर भी पनप रहे हैं गन्दी बदबू आती है एवं विद्यालय के छात्राओं ने प्रधानाचार्य लखपत मीणा को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह व विधायक हंसराज मीणा जी के नाम का ज्ञापन सौंप कर विद्यालय के रास्ते से कीचड़ की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। और विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए विधायक जी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैला देवी करौली राजस्थान।*