
बैतूल जिला के आमला तहसील अंतर्गत ग्राम डोडा वानी ग्राम में भोपाल के पंडित श्री विद्या भूषण महाराज के द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले के आमला डोडा वानी गांव मे श्री पिरतु यादव तथा धनराज यादव एवं समस्त यादव द्वारा श्री शिव महापुराण कथा आयोजन रखा गया जिसमें आज श्री शिव महापुराण कथा का सातवां दिन है जिसमें पंडित विद्या भूषण महाराज जी द्वारा कथा का श्रवण कराया गया भागवत कथा को सुनने के लिए रोज लगभग 300 से 400 लोग रोज आते थे पंडित द्वारा बहुत अच्छी अच्छी कथा का सेवन कराया गया