अंनजान लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक के बैंक खाते से 57300/-रुपये कट गये थे।
ग्वालियर 04.06.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन साइबर सुरक्षा के तहत ऑनलाईन तरीके से किये जा रहे फ्रॉड के मामलांे मे तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा एवं एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाईच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर श्री यशवंत गोयल के द्वारा आवेदक सतीश शर्मा के बैंक खाते से फ्रॉड हुई 57300/-रुपये की रकम को आवेदक के खाते में पुनः वापस करवाई गई।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*:- आवेदक सतीश शर्मा द्वारा दिनांक 21.03.2025 को 57300/- रुपये का फ्रॉड होने की शिकायत थाना डबरा शहर पर की गई थी। आवेदक सतीश शर्मा ने बताया था कि उनके मोबाइल पर एक पोप-अप लिंक आया उस लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक सतीश शर्मा का मोबाइल कुछ समय के लिये हैंग हो गया और उनके बैंक खाते से 57300/-रुपये कट गये। आवेदक ने तुरंत साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और थाना डबरा शहर में उपस्थित होकर अपने साथ हुए बैंक फ्रॉड से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। डबरा शहर पुलिस द्वारा आवेदक सतीश शर्मा की शिकायत को एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज किया गया। एनसीआरपी पोर्टल द्वारा कुछ समय बाद आवेदक सतीश शर्मा की फ्रॉड हुई राशी 57300/- रुपये को रत्नाकर बैंक लिमिटेड के लायरा प्राईवेट नेटवर्क लिमिटेड खाते मंे उक्त फ्रॉड की रकम पर होल्ड लगा दिया गया।
इसके बाद डबरा पुलिस द्वारा रत्नाकर बैंक लिमिटेड से संपर्क किया गया, जिसमे बैंक के अधिकारी द्वारा उक्त फ्रॉड की रकम को पुनः आवेदक सतीश शर्मा के बैंक खाते में वापस करने के लिये कोर्ट ऑर्डर भेजने के लिये बताया गया। माननीय उच्च न्यायालय मद्रास एवं माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश द्वारा इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है कि एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे के संबंध में संबंधित न्यायालय विचार करके पीड़ित के खातों में पुनः रकम वापस करने का आदेश प्रदान कर सकते हैं। इन परिपत्रों का हवाला देते हुए माननीय न्यायालय डबरा के माध्यम से आवेदक सतीश शर्मा के खाते से फ्राड हुई राशी 57300/- रुपये को सुपुर्दगी पर दिये जाने का आदेश प्राप्त किया गया एवं इस आदेश को संबंधित बैंक को भेजकर आवेदक सतीश शर्मा के खाते में फ्रॉड हुई रकम को 57300/ रुपये को पुनः वापस कराया गया है।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल, उनि शुभम परिहार, आर. अविनाश पटसारिया, आर. धीरेन्द्र शर्मा, आर. दीपक पटेल, आर. शुभम प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव