
हसनगंज में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे ही धूम धाम के साथ हसनगंज तहसील परिसर के प्रागण में श्री बाला जी धाम मन्दिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया| जिसके चलते सबसे पहले श्री बाला जी सेवक दल ने सुबह के समय मन्दिर में पूजन हवन किया इस शुभ अवसर के समय उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला और क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह ने पूजन हवन में सामिल होकर बाला जी का आशीर्वाद लिया। पूजा हवन होने के बाद बाला जी धाम से भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अनेकों अनेक मनमोहक झांकिया निकाल कर श्री बाला जी धाम से बैंण्ड बाजे के साथ भक्तिगानो पर भक्तगण नाचते झूमते हुए भक्तिविभोर होकर श्री बाला जी का आर्शीवाद प्राप्त करते हुए सभी भक्तगण श्री संतोषी माता मन्दिर बस स्टाप से होते हुए फिर पुनः बाला जी धाम वापस आये। शोभायात्रा में उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला व क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के साथ ही साथ भारी पुलिस बल सामिल रहा। हनुमान जन्मोत्सव के चलते श्री बाला जी धाम में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया उस भण्डारे में भक्तगणो ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाला जी सेवक दल के सदस्यो ने बताया कि इस तहसील परिसर में स्थित प्राचीन श्री बाला जी धाम में विगत कई वर्षो से नित्य सुबह और सायं काल पूजन आरती होती है तथा चैत्र माह में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसमे सायं काल 56 भोग का प्रसाद चढ़ाने के साथ ही रात में भजन कीर्तन के साथ श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है इस शुभ अवसर पर समस्त श्री बाला जी सेवक दल के सदस्यगण व सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।
अतुल कुमार इंडियन टीवी न्यूज़ उन्नाव