Follow Us

चामुंडा माता का तीर्थ स्थल लांबिया भाखरी का मेला मे झलकी ग्रामीणों की संस्कृति कोसेलाव

सुमेरपुर उपखंड तहसील को कोसेलाव ग्राम में आज मा मां चामुंडा माता का प्राचीन मंदिर भव्य मेला यह मेला काफी सालों से लगभग 50 वर्षों मां चामुंडा के मूर्ति काफी साल पुरानी हैं इस सा मुंडा माता को पूरे गांव मेले से पहले सूरमा का भोग लगाकर फिर मिले का कार्यक्रम शुरू किया जाता है पूरे दिन मेला खचाखच चलता है और बाहर से लोग आते हैं इस मेले में महिलाओं युवतियों मेले में सजावट हाट बाजार की खरीदी बच्चों को बच्चों ने झूले का लुफ्त उठाया मेले में स्थानीय सहित लोग सरपंच सोनी देवी हनुमान जी भाटी साहब व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत भाई परिहार मंसाराम जी भाटी करण भाई वार्ड पंच पुलिस चौकी पूरा स्टाफ चौकी प्रभारी श्रीमान राजेंद्र सिंह जी कमलेश जी भंवर जी मीणा मुकेश जी समस्त स्टाफ बंधु कांतिलाल जी चौधरी साहब भरत गहलोत दिनेश भाई प्रजापत कैलाश भाई प्रजापत हितेश भाई सोनी दिनेश भाई सोनी किशन सोनी बंटी सोनी गणमान्य नागरिक मौजूद मेला का लुफ्त उठाया|

सुमेरपुर उपखंड तहसील जिला पाली इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्ट भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment