आलोकित है रामजानकी शिवालय की महिमा आस्था और विश्वास का केंद्र बना मड़ियाहूं राम जानकी मंदिर

0
29

राम जानकी मंदिर मड़ियाहूं नगर में दर्शनार्थी भक्तों का उमड़ा जनसैलाब लगभग 3हजार लोग दर्शन पूजन पर पहुंचे आपको बताते चलें कि राम जानकी मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही गेट का ताला खुलते ही लंबे लाइन का कतार लग गया गंगाजल हैंड पंप भरने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है और महादेव को जल अभिषेक करने के लिए कई जिलों के दर्शनार्थी उमड़ चुके हैं भक्ति में शक्ति होती है आस्था की मन्नत के लिए अपनी अपनी मांगे महादेव के जल अभिषेक और चरण स्पर्श करके पूरी कर रहे हैं भक्तगण में मंदिर प्रांगण में विनोद सेठ विनोद निगम विवेक निगम मदन सेठ तामेश्वर जायसवाल लक्ष्मी नारायण चौरसिया छोटे लाल जायसवाल बनवारी लाल सेठ डॉक्टर परमजीत सिंह मनोज चौरसिया सरदार गब्बर गोपाल दास(पूजारी) मुन्ना गुरु मड़ियाहूं थाना के मिलन सिंह लल्लन सिंह सब इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह कोतवाल सीओ अशोक कुमार सिंह भारी फोर्स मड़ियाहूं नगर के सभी मंदिर बाजारों एवं भीड़ भाई इलाकों में पुलिस प्रशासन पेट्रोलिंग दिनभर करते रहें भारी सुरक्षा मुस्तैद रहा लाउडस्पीकर से महिलाओं और पुरुषों ने शंकर मंदिर परिसर में जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा युवाओं की मौज मस्ती भी चल रही है|

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here