
संवाददाता विजय कुमार गुप्ता
प्रयागराज: मेजारोड चौराहे पर ग्राम सभा पाती में श्री सिद्ध मानस मंदिर मेजारोड,दुर्गा मंदिर और गांव में स्थित हनुमान मंदिर में लगभग 3 लाख से ऊपर की हुई चोरी। बता दें कि श्री सिद्ध मानस मंदिर पाती मेजारोड में बीती रात चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। एक रात में तीन मंदिरो की चोरी की सूचना सुनते ही श्री सिद्ध मानस प्रचारणी मंदिर के अध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय मंदिर में आए और मेजारोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा को घटना की जानकारी दी। चोरी की घटना सुनते ही चौकी प्रभारी मंदिर पहुंचे और पूछ ताछ की। मौके पे पुजारी जी ने बताया की की चोरों ने हनुमान जी का कीमती गदा,चांदी का मुकुट,दुर्गा जी का नथ,बैठने का आसन,लक्ष्मी नारायण का कीमती सामान जैसे कीमती आभूषण को उठा ले गए।पुजारी जी ने कहा की चोर चोरी करने के बाद मंदिर से साड़ी के माध्यम से नीचे पीछे की ओर उतर के गया।जैसा की मौके पे देखा गया है। चोरी करने के पहले पुजारी जी के कमरे को बाहर से बंद कर के चोरी की।सुबह जब पुजारी जी उठे तो कमरे के बाहर निकलने की कोशिश की तो देखा बाहर से बंद है।फोन के माध्यम से नित्यानंद उपाध्याय को फोन कर के जानकारी दी।
गांव में हनुमान मंदिर चोरी की घटना थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा को पता चला तो पुलिसमय के साथ मंदिर पहुंचे और जांच कर सीसीटीवी के रिकॉर्डिन को देखा। मौके की सूचना जमुनापार एसपी सौरभ दिक्षित, व डाग स्क्वायड को दी।
दुर्गा मंदिर प्रभारी मेजा ने कहा की जल्द से जल्द इस चोरी की घटना में का खुलासा करेंगे।जिन्होंने यह काम किया है वह किसी भी हाल में छोडे नही जायेंगे। मौके पे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके माध्यम से इस घटना का खुलासा होगा।
इस चोरी से पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। अगर इस तरह से चोरों का हौसला बुलंद रहेगा तो हम लोगों का क्या होगा…?
चोरी की घटना जैसे ही चौकी प्रभारी कोहड़ार की मिली तो मौके पर पहुंचे। चोरी की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है मेजर प्रभारी ने आश्वासन दिया है जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।चोरी की घटना सुनते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय,मुन्ना पांडे,सिद्धांत तिवारी, डब्लु ओझा,नाथू गुप्ता सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।