लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व शहर अध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर टमाटर का ठेला लगाकर और गले में टमाटर की माला पहनकर प्रदर्शन दिया।
कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेसजनों ने सुभाष चौक में टमाटर की बढ़ी कीमतों से व्यथित जनता को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर 20 रुपये प्रति किलो बेचा और गरीब व्यक्तियों को टमाटर की माला पहनाई।टमाटर खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन लगाकर टमाटर खरीदते रहे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अदरक, जीरा, खाने का तेल, राहत दाल जैसी चीजों पर भी जनता को राहत दिलाने की मांग करते रहे।कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक व्यक्ति को तराजू से तौलकर 1 किलो टमाटर 20 रूपये में दे रहे थे। मिथलेश जैन एडवोकेट ने बताया कि भाजपा की सरकार में जमाखोरो और पूंजीपतियों का बोलबाला है। किसानों से सस्ते कीमत में टमाटर खरीदकर पूँजीपतियों द्वारा स्टाक कर महंगे दामों में जनता को बेचा जा रहा है और भाजपा की सरकार तमाशा देख रही है। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हर व्यक्ति टमाटर खरीदने में असमर्थ है जिससे घरों का जायका बिगड़ रहा है।पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट ने भाजपा नेताओं पर जमाखोरी और कमीशनबाजी का आरोप लगाते हुए बताया कि टमाटर की बेलगाम कीमतों के लिए भी पूरी तरह प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। भाजपा के राज में आम जनता का चटनी रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है।महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने पहले रसोई गैस, राहत दाल और तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की और अब सब्जियों में भी महंगाई बढ़ रही है जिससे आम आदमी का बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है।जिला कांग्रेस सेवादल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी जमाखोरी और महंगाई पर रोक लगाने के लिए कोई अभियान नही छेड़ा जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा भी बढ़ती महंगाई के लिए दोषी लोगों के साथ सहभागी है।युवा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री विवेक पांडेय गोल्डन ने कहा कि भाजपा के राज में खाद, बीज और बिजली की बढ़ी हुई कीमतें से किसानों की लागत बढ़ती जा रही है और पूंजीपतियों द्वारा किसानों से सस्ता दाम में खरीदकर कर टमाटर बाजार में महंगा बेचा जा रहा है।प्रदर्शन में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश सोनी, इश्तियाक अहमद, आफताब अहमद, पार्षद अज्जू सोनी, पार्षद विनीत जायसवाल, पार्षद तुलाराम गौंटिया, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, पार्थ समाधिया, शेखर भारद्वाज, अंकित चतुर्वेदी, नारायण निषाद, संजय गुप्ता, अशोक मौर्य, माया चौधरी, गगन तिवारी, कमलेश जैन, सुनील सेन, विनोद डेंगरे, जीवेश खरे, दिग्विजय सिंह, रजत यादव, जगदीश निषाद, उदय पटेल, मोनू यादव, कृष्णा नामदेव सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे