बिहार में अपराधी हुए बेलगाम अपराधी खेल रहे सुपौल पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल

0
23

विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अन्तर्गत थाना क्षेत्र के गौनाहा वार्ड नं0-05-में एमबीसी नहर समीप गोली से मरा अज्ञात शव मिलने की है। SDPO, श्री विपिन कुमार, ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी की एमबीसी नहर समीप गौनाहा पंचायत के वार्ड नं-05-में अज्ञात शव पड़ा है। सूचना मिलते हीं पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, सहित अन्य पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात शव जो मिली है उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। शव में चार जख्म देखा गया है।
ऐसा प्रतीत होता है गोली मारकर इसकी हत्या की गई है। हालांकि मोके वारदात पर से दो गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ता दिख रहा है। आए दिन लगातार घटनाएं होती रहती है। हाल ही में अपराधियों के द्वारा एक शिक्षक को निशाना बनाया गया था शिक्षक पर चार गोली भी चलाई गई थी लेकिन इसके बावजूद भी सुपौल पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब दिख रही है इससे प्रतीत होता है कि बिहार में पुलिसिया खौफ नहीं दिख रही जिसके कारण आए दिन हत्याएं पर हत्याएं हो रही है कहीं ना कहीं बिहार सरकार की भी लापरवाही सामने नजर आ रही है इसलिए बिहार की प्रशासन पूरी तरह से सो चुकी है और अपराधी खुलेआम अपना तांडव मचा रहे, अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की राज कहे जाने वाले सरकार कुशासन बनता दिखाई दे रहा है। अपराधियों में कानून का खोफ घटता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here