Follow Us

डी.पी. चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय सिवनी मे मनाया गया संविधान गौरव दिवस

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@डी.पी. चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय सिवनी मे मनाया गया संविधान गौरव दिवस

        *तू है मेरी संसद मेरा विधान है*

*न्यायपालिका से स्नेह संबध मेरा संविधान है अपनी व्यंग रचना के माध्यम से आज 26 नवबंर 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे संविधान दिवस पर डी.पी. चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय सिवनी मे आयोजित संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम मे संस्था प्रमुख डॉ राम कुमार चतुर्वेदी ने अपनी राष्ट्रीय स्तर की व्यंग रचना तू मेरी संसद मेरा विधान है संसद और न्यायपालिका का स्नेह संबध को आधारित कर इस अवसर पर अपनी बात रखी।विधि विभागाध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश यादव ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया।वरिष्ठ प्राध्यापक श्री निशांत दुबे ने संविधान की मीमांसा कर राष्ट्रीय चरित्र के अभाव के आधार पर अपनी बात रखी। डॉ महेंद्र नायक ने संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करवाया। प्राध्यापक श्रीमति मिश्रा मैडम ने संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। पत्रकार श्री संजय जैन संजू ने संविधान और वर्तमान व्यवसायीकरण की नीतियों को केन्द्रित कर अपनी बात रखी।विधार्थियों मे प्रभाकर वाहने,नीति नायक,ब्रम्हान सिंह जंघेला,शरद परते,विकास शर्मा विमलेश चन्द्रवंशी ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन आदर्श कहार व अतुल सैय्याम ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती, भारत माता, बाबा साहब अंबेडकर के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया गया तत्पश्चात कवि,गीतकार व पत्रकार श्री संजय जैन संजु ने स्वरचित सरस्वती वंदना का गायन किया,आभार प्रदर्शन कार्यालय अधीक्षक एडवोकेट देवीसिंह निर्मलकर ने किया।कार्यक्रम मे मधुसूदन दुबे ,अतुल कुमार सैयाम, आदर्श कहार, आनंद गौतम ,विकास तिवारी, शरद कुमार परते ,मनीष साठवने विमलेश चंद्रवंशी, ब्रह्मान सिंह जंघेला, अंकित सिंह सनोडिया अभिषेक शर्मा ,सोनम चौहान कांता कुर्वेती, श्वेता बघेल ,राहुल राय, आशीष कोरी, अतुल चौधरी दीपक कुमार यादव, तरुण कुमरे लोकेश ठाकुर, उग्रसेन वरकडे प्राची ठाकुर ,पूर्वी चौरसिया ममता इनवाती ,विकास शर्मा गायत्री चौहान , रजनी परते आशालता मेश्राम, नीति नायक नीलेश उप्रैलिया, नीलम पटेल रोशनी बिसेन, आकाश जायसवाल, रोहन तिवारी, अभिषेक चौरसिया, प्रभाकर वाहने, वीरेंद्र झारिया ,सुमंत रसिक रामअवतार इनवाती,आदि विधार्थियों की सहभागिता रही।*

Leave a Comment