देश का तेजी से बढ़ता न्यूज नेटवर्क
संवाददाता सुशील चौहान
बरघाट- अरी थाना अंतर्गत गंगेरुआ हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में की जा रही शराबखोरी अज्ञात तत्वों द्वारा शिक्षा के मंदिर में तोड़-फोड़ सहित शराब खोरी की घटनाये आए दिन बढ़ते जा रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा घटना की शिकायत अरी थाने में दर्ज कराई गई है।