अवैध प्लाटिंग पर गरजा वीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त कराया निर्माण, मची खलबली

0
40

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली /वाराणसी। अवैध प्लाटिंग व अतिक्रमण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण सख्त है। इसी क्रम में शुक्रवार को रामनगर वार्ड के अन्तर्गत मौजा-हमीदपुर, थाना-मुग़लसराय स्थित लगभग 4 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। जेसीबी लगाकर निर्माण को ढहवा दिया गया। कार्रवाई से बिल्डरों में खलबली मची रही।,दरअसल, पटनवां में लगभग 04 बीघा में रमाशंकर यादव की ओर से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किए गए अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर जोनल अधिकारी गौरव सिंह व अनुसचिव देवचंद राम के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here