श्योपुर, विकासखंड कराहल मैं विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं विधायक श्री सीताराम आदिवासी एसडीएम श्री लोकेंद्र सरल के समक्ष ग्राम निमानिया, मैं वृक्षारोपण की शपथ ली वही वन एवं पर्यावरण को बचाने की , शपथ के साथ-साथ ग्रामीणों ने अपनी-अपनी कुल्हाड़ी प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष समर्पित की गई विकास यात्रा के दौरान लोगों ने चीतों, की सुरक्षा, के लिए चलाए जा रहे वन एवं पर्यावरण बचाने के अभियान के तहत ग्रामीणों चीतों, एवं वनों की रक्षा का संकल्प लिया उल्लेखनीय है कि विकास यात्रा के दौरान चीता स्वागत रैली से प्रेरणा लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने न केवल चीतों की सुरक्षा का संकल्प ले रहे हैं बल्कि वनों की रक्षा के लिए अपनी कुल्हाड़ीया समर्पित कर वनों को बचाने की शपथ भी ग्रहण कर रहे हैं|
श्योपुर से, जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट