प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,
आज एकल अभियान रेवांचल भाग का समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ पर अंचल उमरिया में अंचल समिति एवं संच समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेवांचल भाग समिति के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए जिसमें भाग अध्यक्ष चेतन चौहान एवं एकल से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमान दुलीचंद उरैती, भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख मनोहर नंदेहा एवं श्रीमान सी आर अहिरवार जी गायत्री शक्तिपीठ जिला समन्वयक डिंडोरी से चलकर उमरिया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए प्रशिक्षण में आए हुए सभी अंचल व संच समिति पदाधिकारियों एवं सेवा वृत्तियों को भाग अध्यक्ष श्री चेतन चौहान द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया और एकल अभियान के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों को सफल रूप से संचालित करने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में मातृशक्ति भी सम्मिलित रही। अंत में सभी को तुलसी का पौधा वह अन्य फलदार पौधे भेंट किया गया।