
खबर सहारनपुर मंडल से
आदि धर्म अनार्य समाज आधास ( रजि.) भारत के संस्थापक प्रमुख एवं आदि धर्माचार्य जी ने राष्ट्रीय पद पर किया मनोनीत।अरविंद झंझोट
शामली उत्तरप्रदेश। 20 नवम्बर 2024 को परम आदरणीय अनार्यश्रेष्ठ वीरेश डा. मुकेश अनार्यवंशी जी ने अनार्यश्रेष्ठ अरविंद झंझोट को राष्ट्रीय वरिष्ठ संचालक व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
20 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे मोहल्ला पंसारियन वाल्मिकी कॉलोनी जनपद शामली के वरिष्ठ वाल्मीकि अनार्य समाज सेवी अरविंद झंझोट को त्रिकालदर्शी भगवान , पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में, आदि धर्म अनार्य समाज आधास (रजि.) भारत का दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि अधिवेशन में सारे प्रदेशों के लोगों ने पहुंचकर त्रिकालदर्शी दयावान भगवान वाल्मीकि के चरणों में नमन किया और वाल्मीकि समाज के हितों के लिए एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित करने के लिए और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यह राष्ट्रीय प्रतिनिधि अधिवेशन बुलाया गया था। जिसमें काफी संख्या में लोगों और महिलाओं ने भाग लिया संगठन के लोगों ने विशेष रूप से शिक्षा के ऊपर महत्व दिया और अपने बच्चों को और समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी ने आग्रह किया और प्रदेशों के सम्मानित नेताओं को उनके उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित भी किया।आदि धर्म अनार्य समाज आधस (रजि.) भारत के संस्थापक प्रमुख एवं आदि धर्माचार्य परम आदरणीय अनार्यश्रेष्ठ वीरेश डॉ. मुकेश अनार्यवंशी जी, द्वारा जनपद शामली के लिए वरिष्ठ समाजसेवी अंबेडकरवादी आदरणीय अनार्यश्रेष्ठ नंदू प्रसाद वाल्मीकि को सम्मानित किया ,और नंदू प्रसाद वाल्मीकि को राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पद पर आधस में मनोनीत किया और अनार्यश्रेष्ठ अरविंद झंझोट जी को तीसरी बार राष्ट्रीय संचालक एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करके उन्हें सम्मानित किया गया है।अरविंद झंझोट ने अपने संबोधन में कहा कि आधस के संस्थापक प्रमुख एवं आदि धर्माचार्य अनार्यश्रेष्ठ वीरेश डॉ. मुकेश अनार्यवंशी जी द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया है और जो दायित्व दिया गया है उसे में पूरी निष्ठा के साथ में वाल्मीकिन समाज के हितों के लिए एवं समाज के नवनिर्माण के लिए कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य पूर्ण करूंगा अरविंद झंझोट के शामली पहुंचने पर आदि धर्म अनार्य समाज आधस (रजि.) भारत के एवं वाल्मीकिन समाज के लोगों ने अरविंद झंझोट के राष्ट्रीय संचालक राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर उन्हें बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पावन वाल्मीकि तीर्थ मैनेजमेंट के जी एम कुश राज एवं आदि धर्म अनार्य समाज आधस के संस्थापक प्रमुख एवं आदि धर्माचार्य अनार्यश्रेष्ठ वीरेश डॉ. मुकेश अनार्यवंशी जी, मुकेश चावरिया, नंदू प्रसाद वाल्मीकिन, अरविंद झंझोट, रामवीर,राकेश पार्चा, धन सिंह टांक, मुकेश कुमार,विशाल कुमार, अरुण झंझोट, सुनीता वाल्मीकि स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जनपद शामली कुमारी काजल वाल्मीकि,आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़