
अभाविप ने महाविद्यालय मे हो रही अभद्र गतिविधियों पर करवाई की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
नर्मदापुरम शासकीय प्रधानमंत्री नर्मदा महाविद्यालय में शुक्रवार दोपहर कॉलेज में बाहरी तत्वों द्वारा अनावश्यक गतिविधि कैंपस में बाहरी तत्वों द्वारा अपने दो पहिया चार पहिया वाहनों को खेल मैदान में दौडाना साइलेंसर साउंड हुटर का प्रयोग कर अनोचित वातावरण निर्मित करना जैसी गतिविधियों को रोकने एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं कर्मचारीयों के वाहन एक साथ सु व्यवस्थित रूप से पार्किंग में लगाए जाएं नियम सबके लिए समानतम हो। विधि विभाग में हो रही अनियमितताओ प्रतिदिन नियमित कक्षाएं लगाई जाए। और विधि विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कैंपस में किसी प्रकार की संस्कृति विरोधी गतिविधियां न आयोजित हो नियमित विद्यार्थी महाविद्यालय की गणवेश परिचय पत्र होने पर ही कैंपस मे प्रवेश दिया जाए।
जिसमें जिला सयोजक मृदुल नाथ चौहान, नगर मंत्री अभिषेक पटेल, दिव्यांश शर्मा, हिमांशु शर्मा, अक्षत, प्रेंकों , केशव ,अनुज ,मयंक , मयूर, शिवा, चंदा कश्यप , प्रांजलि,राठौर आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सोपा।