मोडासा शहर के मनोनीत मखदूम स्कूल बोर्ड एवं मुस्लिम समाज द्वारा नवनिर्वाचित

आज दिनांक 9/12/2024 को मोडासा शहर के मनोनीत मखदूम स्कूल बोर्ड एवं मुस्लिम समाज द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सईदभाई भूरा साहब का पूर्व में मखदूम ग्रुप द्वारा अभिनंदन किया गया।

उस समय परिस्थितियों के कारण सचिव श्री बहार नहीं आ सके, आज पुनः *मखदूम ग्रुप* की ओर से मखदूम हाई स्कूल के अध्यक्ष एवं सचिव श्री ओ को सम्मानित किया गया।
उन्होंने प्रार्थना की और आशा व्यक्त की कि स्कूल फिर से शिक्षा और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा और स्कूल मोडासा और गुजरात में प्रसिद्धि हासिल करेगा।

नवनियुक्त पदेन अध्यक्ष एवं सचिव श्री को मखदूम ग्रुप की ओर से बधाई।

इस अभिनंदन यात्रा में मखदूम ग्रुप का उद्देश्य मुस्लिम समाज के हित और विकास के लिए सदैव कार्य करना बताया गया है।

रिपोर्टर – साकिर टिटोइया इंडियन न्यूज़ टीवी

Leave a Comment