हत्यारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अविलम्ब हो : सुनील साहू

हत्यारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अविलम्ब हो : सुनील साहू

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन हजारीबाग के जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू की अध्यक्षता में उपायुक्त के समझ एक दिवसीय धरना दिया गया ! उक्त मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साव की उपस्थिति रही !

प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि आए दिन तेली समाज के लोगों की हत्याएं लगातार हो रही है और हत्या करने वाले अधिकतर हिंदू समाज के ही लोग होते हैं ! तेली समाज के लोगों की हत्या पर सभी राजनीतिक पार्टी चुप्पी साधे रहती है ! किसी के भी द्वारा कोई आवाज नहीं उठाई जाती इसीलिए हम सभी को एकजुट और जागरुक होना अति आवश्यक है ! उन्होंने यह भी कहा कि इन हत्याओं को लेकर हेमंत सरकार को भी स्वतः संज्ञान लेनी चाहिए !

प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साव ने कहा कि मृतक उदय साहू सर्व समाज के गरीबों , शोषितों , वंचितों , मजदूरों , विस्थापितों , किसानों के बीच लोकप्रिय थे ! जिनका जीवन काल गरीबों के उत्थान के लिए संघर्ष में गुजर रहा था । ऐसे व्यक्ति को खुलेआम गोली मारकर हत्या कर करना समझ से परे है !

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार साव ने कहा कि इस हत्याकांड में धनबल और माफियाओं की संलिप्तता समझ आती है ! जिला प्रशासन को हत्यारों की गिरफ्तारी अविलम्ब करते हुए मृतक परिवार को एक सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपया मुआवजा देना ही होगा अन्यथा महासंगठन उग्र आंदोलन भी करने पर बाध्य हो जाएगी !

आजके धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला अध्यक्ष प्रियंका साहू, हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष अशोक साव, पलामू जिला अध्यक्ष श्री अशोक साहू, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री केदार साव, समाजसेवी रेखा कुमारी, लातेहार जिला अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, लातेहार , रणधीर साव अरविंद साहू तालेश्वर साव, ग्राम अध्यक्ष डमर साव मीडिया प्रभारी आशीष साव, सुनील साहू,. ट्यूनी साहू बांका चतरा जिला अध्यक्ष मुरारी साव, विकास कुमार सिंहरावा सुखदेव साहू, गणेश प्रसाद गुप्ता,कुलदीप साहू चौहान साव बैजनाथ कुमार गुप्ता मध्य गोपाली पंचायत समिति . समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही !

Leave a Comment