सीएम योगी का आगमन टला, अब 25 को आएंगे, गंगा तट पर सुनेंगे शिवमहापुराण कथा
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। रामनगर के डोमरी में गंगा किनारे हो रही शिव महापुराण कथा में सम्मलित होने के लिए सीएम योगी 25 नवंबर को आएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन तैयारी में जुटा है। पहले सीएम का आगमन 22 नवंबर को ही प्रस्तावित था। हालांकि अपरिहार्य कारणों से सीएम का आगमन टल गया है। डोमरी में सतुआ बाबा आश्रम की गोशाला स्थल पर सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा हो रही है। इसमें सीएम योगी शामिल होंगे। पहले 22 नवंबर शुक्रवार को ही सीएम का आगमन प्रस्तावित था। उसके अनुसार प्रशासन तैयारी में जुटा था। कथा स्थल पर हेलीपैड निर्माण समेत अन्य तैयारियां की गई थींहालांकि अपरिहार्य कारणों से सीएम का आगमन टल गया है। अब सीएम के 25 नवंबर को आने की उम्मीद है। उसके अनुसार जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। कथा स्थल पर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।