पीएम आवास ग्रामीण योजना के लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाबी

पीएम आवास ग्रामीण योजना के लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाबी

 

सहारनपुर खादी महोत्सव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कंपनी बाग़ में खादी महोत्सव में विकास खण्ड नकुड़,नागल सरसावा व बलियाखेड़ी के लगभग 20 लाभार्थियों को पीएम आवासों की चाबी व प्रमाण पत्र प्रणय कृष्ण जिला परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण की अध्यक्षता में वितरित की गयी। इसलिए दौरान प्रणय कृष्ण पीडी नें बताया की 18 से 24 नवम्बर तक आवास दिवस के अवसर पर ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रारंभ होने के स्मृति में आवास सप्ताह मनाया जायेगा। वर्ष 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योकि अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण की अनुमति के साथ भारत सरकार द्वारा योजना का विस्तार किया गया। इस वर्ष आवास सप्ताह या आवास सप्ताह 24 नवम्बर 2024 तक उत्साहपूर्वक मनाने की योजना बनाई गई है। इस दौरान ज़िला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी,अमित कुमार डीएसटीओ, नन्द किशोर डीपीओ के अलावा राजीव शर्मा लेखाकार,एडीओ आईएसबी नकुड़,नागल,सरसावा व बलियाखेड़ी व जिले के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment