Follow Us

डिलीवरी के नाम पर प्रसव पीड़िता से फिर मांगी 5 हजार की रकम।

सुर्खियो मे सीएचसी सिंहपुर

डिलीवरी के नाम पर प्रसव पीड़िता से फिर मांगी 5 हजार की रकम

 

खबर अमेठी जिले के सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहा सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है सीएचसी सिंहपुर मे तैनात एक स्टाप नर्स जहा शासन की मंशा को तार तार करते हुए योगी सरकार के नियम कानून की धजिया उडाते हुए एक प्रसव पीड़ित महिला से पैसे की मांग की गई है।जिसकी शिकायत भी मुख्य मंत्री के पोर्टल पर की गई है।

सिंहपुर अस्पताल मे तैनात स्टाप नर्स का कारनामा सामने आया है जिसमे पीड़ित ने आरोप लगाया है की स्टाप नर्स सविता प्रशव कराने के लिए पांच हज़ार रूपये की मांग की और सविता नर्स ने यह भी कहा की यह 5000 केवल हम ही थोड़ी ना ले लेंगे इसमें अधीक्षक को भी देना पड़ता है और भी स्टाफ में कर्मचारियों को देना पड़ता है, तीमारदार द्वारा न पैसा देने पर बिना प्रसव कराये ही बाहर का रास्ता दिखाया तो मजबूर होकर इनहोना के एक निजी अस्पताल मै डिलीवरी कराई जहा उसने एक शिशु को जन्म दिया । सवाल यह उठता है कि

आखिर क्यो सिंहपुर मे तैनात स्वास्थ्य कर्मियो के बचाव मे आला अधिकारी लगे हुए है झूठी रिपो हीर्ट देकर शासन के उच्च स्तरीय अधिकारियो को गुमराह किया जा रहा है ।
आइए देखते है पूरी रिपोर्ट–

बाइट–पीड़ित
ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश तिवारी अमेठी

Leave a Comment