पीपल्दा में टाँडी परिवार ने किया जाट समाज की बेटी का सम्मान

पीपल्दा में टाँडी परिवार ने किया जाट समाज की बेटी का सम्मान*
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट

लोकेशन कन्नौद

गुरुवार ः पीपलदा में टाँडी परिवार द्वारा तनु जाट का श्री फल एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया, खातेगांव तहसील के छोटे से गांव कवलासा के किसान परिवार में जन्मी तनु पिता महेश (भादु) जाट, जो अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है, और यह साबित कर दिखाया है कि अगर किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है, इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुरेश चंद्र टांडी, गणेश टांडी, हरिप्रसाद टांडी, बलराम टाँडी, ओम प्रकाश टांडी ,रेवाराम टांडी ,राकेश टांडी, सचिन टांडी, भारत सिंह सिसोदिया ,अमर सिंह चौहान, गोविंद वर्मा, दीपू ट्रेलर, हब्बू पठान, सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।]
*पीपल्दा में टाँडी परिवार ने किया जाट समाज की बेटी का सम्मान*
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट

लोकेशन कन्नौद

गुरुवार ः पीपलदा में टाँडी परिवार द्वारा तनु जाट का श्री फल एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया, खातेगांव तहसील के छोटे से गांव कवलासा के किसान परिवार में जन्मी तनु पिता महेश (भादु) जाट, जो अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है, और यह साबित कर दिखाया है कि अगर किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है, इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुरेश चंद्र टांडी, गणेश टांडी, हरिप्रसाद टांडी, बलराम टाँडी, ओम प्रकाश टांडी ,रेवाराम टांडी ,राकेश टांडी, सचिन टांडी, भारत सिंह सिसोदिया ,अमर सिंह चौहान, गोविंद वर्मा, दीपू ट्रेलर, हब्बू पठान, सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment