Follow Us

श्रीमाली समाज की लोटियां के धूम मची

श्रीमाली समाज की लोटियां के धूम मची।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित सोलह दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजन कार्यक्रम में आज शाम तीजणीयां जल(लोटियां) भर कर लाई।
समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि सूर्यनगरी में मनाया जाने वाला अनूठा त्योहार धींगा गवर को पूजने वाली तीजणीयों द्वारा शहर के प्राचीन सरोवर रानी सागर से पवित्र जल भरकर गवर माता को अर्पण किया गया। लाल रंग की चुनरी की साड़ी में सिर से पैर तक श्रृंगार करके गणगौर गीत गाती हुई तीजणीयां रंग बिरंगे साफें धारण कर हाथों में छड़ी लेकर गाजे-बाजे के साथ पवित्र सरोवर से जल भरकर लेकर आई।
तीजणीयां पुष्प-कीलंगी-तुर्रे और नीम की टहनियों से सुसज्जित लोटियां लेकर चल रही थी। इस अवसर पर कई महिलाएं गवर-ईसर तथा रक्त चंडी और मां दुर्गा का स्वांग रचा कर आई रास्ते में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर मातृशक्ति का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाज की नित्या ओझा, प्रिया शर्मा, सरला ओझा, प्रियंका दवे,जया श्रीमाली, रश्मि ओझा, उर्वशी ओझा, विमला बोहरा, विनिता बोहरा, गरिमा, आदि उपस्थित रहे।
समाज के माधव जोशी,तोष एच दवे, ओमप्रकाश बोहरा, नरेंद्र त्रिवेदी, सुरेन्द्र कुमार दवे, नरेंद्र ओझा, उमेश जोशी, भानु प्रताप बोहरा आदि ने सहयोग किया।

संवादाता गर्वित जोशी

Leave a Comment