Follow Us

दमोह को मिला 1700 मेट्रिक टन डीएपी खाद

  1. *दमोह को मिला 1700 मेट्रिक टन डीएपी खाद, यहां से मिलेगा जानिए अभी और आज*

*दमोह में आई.पी.एल. की डी.ए.पी. का लगा रैक, दमोह को मिला 1700 मैट्रिक टन डी.ए.पी.*

दमोह : सभी कृषक भाईयों को सूचित किया जा रहा है कि दमोह जिले के सभी डबल लॉक केन्द्रों में आई.पी.एल. की डी.ए.पी. भण्डारित की गई है। जिसके अंतर्गत दमोह में 400 मैट्रिक टन, पथरिया में 200 मैट्रिक टन, हटा में 300 मैट्रिक टन, जबेरा में 175 मैट्रिक टन, तेन्दूखेड़ा में 175 मैट्रिक टन तथा समितियों में 200 मैट्रिक.टन सीधा प्रदाय किया गया है, शेष समितियों में उनकी मांग अनुसार डबल लॉक केन्द्रों से डी.ए.पी. प्रदाय किया जायेगा। साथ ही 260 मैट्रिक टन डी.ए.पी. निजी विक्रेताओं को भी दिया गया है, जिसमें आर्जव ट्रेडर्स कुम्हारी 10 टन, प्रिंस ट्रेडर्स कुम्हारी 10.8 टन, अग्रवाल खाद कुम्हारी 10 टन, रचना ट्रेडर्स सगोनी 20 टन, पंजाब खाद भण्डार दमोह 6 टन, पालीवाल खाद भण्डार पटेरा, 20 टन, लकी खाद भण्डार पटेरा 10 टन, संदीप राय फुटेरा 15 टन, वर्धमान ट्रेडर्स बांसातारखेड़ा 5 टन, दिगम्बर कृषि केन्द्र दमोह 17.5 टन, अग्रवाल फर्टिलाइजर दमोह 10 टन, किसान बीज भण्डार हटा 15 टन, किसान खाद भण्डार गैसाबाद 5 टन, सिंघई ट्रेडर्स 10 टन, नायक एसोसिऐट दमोह 5 टन, अग्रसेन ब्रदर्स हटा 10 टन, बिठल खाद भण्डार हटा 10 टन, श्याम बीज भण्डार हटा 10 टन, सिंघई खाद एजेंसी पथरिया 60 टन, निजी विक्रेताओं को प्रदाय किया गया है।
सभी कृषक भाई नियमानुसार अपने आधार कार्ड लेकर विक्रय केन्द्रों से आवश्यकता अनुसार धारित भूमि की सीमा के अंतर्गत डी.ए.पी. प्राप्त कर सकते है। कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि, अपने आधार कार्ड साथ में लेकर जावे एवं पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा ही निर्धारित दर पर रसीद प्राप्त कर ही उर्वरक क्रय करें।

*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर,, रिपोर्ट- सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश*

Leave a Comment