Follow Us

दमोह (हटा) – मंडकोलेश्वर बारात में जा रही बस व जटाशंकर धाम जा रहें ऑटो के पलटने से दर्जनों घायल.*

 

  • *मंडकोलेश्वर बारात में जा रही बस व जटाशंकर धाम जा रहें ऑटो के पलटने से दर्जनों घायल.*

*लखन ठाकुर की रिपोर्ट…✍️*

दमोह (हटा) – हटा के आसपास शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा। चालक की लापरवाही एवं ओवरलोड होने के कारण वाहन दुर्घटनाएं सामने आई दो घटनाओं के दौरान शासन की अनदेखी का परिणाम सामने देखने को मिला। पहली घटना मडियादो थाना अंतर्गत कलकुआं गांव के पास लालपानी घाटी की है, जहां एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें आधा दर्जन सवारियों को चोटे आई हैं।
घायलों में दो महिला एक पुरुष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो में उपचार के पश्चात सिविल अस्पताल हटा रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब सुबह 11:00 बजे हिंडोरिया अंतर्गत करैया हजारी निवासी अहिरवार परिवार से सभी लोग छतरपुर जिले के धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम दर्शन करने जा रहे थे मडियादो चौराहा मार्ग से कुछ किलोमीटर पर घाटी से उतरते समय ऑटो पलट गया।
जो जंगली झाड़ियों में पहुंच गया सूचना मिलने पर मडियादो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को मडियादो अस्पताल भेजा और हादसे की जांच में लग गई। घायल में फूलसिंह पिता मंगल अहिरवार उम्र 56 तुलसा बाई पति अनिल 26 अनिल पिता फूल सिंह 30 नीमा पिता भगवान दास 40 घायल हुए हैं इन घायलों मे से 3 को फैक्चर की आशंका देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर के सी आर्यो द्वारा सिविल अस्पताल हटा रेफर किया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

वहीं दूसरी घटना दोपहर को सामने आई जहां पर भटिया-कुटरी मार्ग पर बारात ले जाते समय चालक की लापरवाही के चलते बस की स्टेरिंग फेल हो गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर उक्त मार्ग पर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक MP13 P1119 जो कि खैरी से माडकोलेश्वर धाम बारात लेकर जा रही थी। तभी हटा से कुछ किलोमीटर मीटर दूर भाटिया मार्ग पर प्रत्यक्षदर्शीयों द्वारा बताया कि चालक द्वारा एक हाथ से फोन पर बात कर रहा था एवं एक हाथ से स्टेरिंग का उपयोग कर रहा था।
तभी अचानक स्टेरिंग की कुछ पुर्जे ढीले हो गए एवं स्टेरिंग फेल हो गई। जिसके बाद बस पूरी तरह अनियंत्रित होकर सड़क के एक किनारे पलट गई। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचित किया गया सूचना पर पुलिस एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को रेस्क्यू करके सिविल अस्पताल हटा लाया गया। घटना में लगभग 10 से 12 लोगों को चोटे आई हैं, जिसमें बच्चे महिलाएं भी शामिल है। वही घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ। पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों गंभीर हादसों के दौरान सुखद खबर यह रही कि इन दुर्घटनाओं में मौत कोई भी हताहत नहीं हुआ।

*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर,, रिपोर्टर- सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश*

Leave a Comment