
- नागौर के ऊंटवालिया ग्राम पंचायत में जगदीश राम पुत्र टिकु राम मेघवाल का रेवासी मकान जलकर हुआ राख आग लगने का अभी तक कोई पता नहीं चला है जिसमें सारा घरेलू सामान जलकर हुआ राख। आग लगते ही आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में पाया गया।
पटवारी खुमाराम मौका रिपोर्ट के अनुसार लगभग ₹150000 का नुकसान हुआ है। जिसमें घरेलू सामान बाजरा ,गवार ,तिल सहित घरेलू सामान जलकर हुआ राख जिसमें पहनने के लिए कपड़े तक नहीं बचे। इस मौके पर कुंभाराम कुलिया उपसरपंच गठीलासर, नारायणराम ,भंवरलाल डूडी मेघाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। इस परिवार को सरकारी सहायता की सख्त जरूरत है।