बहराइच शहर के इमामगंज,पलरीबाग मार्ग पर जबरदस्त जलभराव की तस्वीरें देखें। यही हाल बक्शी पुरा, घसियारी पुरा,रायपुर राजा, हमजा पुरा, सूफी पुरा,शेखदहीर, सहित अन्य मोहल्ले का है।, घसियारी पुरा का हाल तो जग जाहिर है।
समाज सेवी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया के जरिए कैंपेन चला रहे हैं,हर मोहल्ले की तस्वीरें व विडियोज ट्विटर व फेसबुक के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहे हैं व ट्विटर के माध्यम से प्रशासन, विधायक, सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक बहराइच के जलभराव के मुद्दों को उठा रहे हैं, दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि 2019 चुनाव के पहले सांसद अक्षयवर लाल गौड जी बहराइच शहर को सीवर लाइन व विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल जी ने मंत्री रहते हुए 35 करोड़ के ड्रैनेज सिस्टम का वादा किया था जो कि दोनों वादे अभी भी दोबारा सरकार बनने के बाद पुरे नहीं किए गए हैं, अगर वादे पुरे किए जाते,तो बहराइच खुशहाल होता। पिछले साल मुख्यमंत्री योगी जी के बहराइच जलभराव को मुक्त किए जाने को लेकर ट्वीट किया गया था,शासन व प्राशासन, विधायक, सांसद अब योगी जी के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं दीपक श्रीवास्तव ने बहराइच के युवाओं को जागरूक कर बहराइच की आवाज सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का प्रयास है जिससे आगामी चुनाव में जनता मुद्दों पर वोट करें,जब प्रत्याशी वोट मांगने आए तो, जनता पलट कर प्रश्न करे कि सांसद जी बहराइच के सीवर लाइन के वादे का क्या हुआ,वादे पूरे क्यूं नहीं हुएं,हम दोबारा आपको वोट क्यूं करें। अगर विधायक वोट मांगने आए तो लोग प्रश्न करें 35 करोड़ का ड्रैनेज सिस्टम कहां 6 साल बाद भी नहीं बना हम आपको व आपकी पार्टी को वोट क्यूं दें। दीपक श्रीवास्तव ने बताया लगातार शहर की समस्याओं को ट्विटर के माध्यम से लोगों तक व शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं,यह आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से चलता रहेगा दीपक श्रीवास्तव ने बहराइच के युवाओं से आह्वान किया है कि ट्विटर पर
सांसद अक्षयवर लाल गौड @akchybar जी को टैग कर सीवर लाइन के वादे व विधायक अनुपमा जयसवाल @anupmajaisbjp जी को टैग कर 35 करोड़ के ड्रैनेज सिस्टम के वादें को पूरा न होने पर विधायक जी व सांसद जी से प्रश्न करें। जब तक युवा जागरूक नागरिक बनकर नेता से किये गये वादों पर प्रश्न नहीं करेगा, सुधार संभव नहीं|
Indian tv news ब्यूरो चीफ Jitendar bahadur