बिजनौर: ब्रेकिंग
अमित चौधरी की रिपोर्ट।
बिजली विभाग की लापरवाही से ग्राम भोजपुर में एक पशु की जान जाने पर किसानों का गुस्सा फूटा।
बिजली विभाग के घोर लापरवाही से आज किरतपुर ब्लॉक के गांव भोजपुर में एक गौ वंश की हत्या हुई है। बिजली विभाग को बार-बार कहने पर भी तारों को सही नहीं कर गया। बिजली विभाग के J.E S. D. O. लापरवाही से एक गोवंश की जान चली गयी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों को समझाया और 5 खंबे जिस में करंट आने की संभावना थी उनको तत्काल प्रभाव से बदल वाया गया।