Follow Us

वेतन भुगतान को लेकर आत्मा क्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जनपद फतेहपुर

वेतन भुगतान को लेकर आत्मा क्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

*फतेहपुर*।।:-

कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) योजनान्तर्गत कार्यरत कार्मिकों बीटीएमबी. ए टी एम. सीपीआईसी को विगत 7 से 12 माह के मानदेय का भुगतान ना होने पर आत्मा क्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिसमें कहा गया कि कृषि विभाग के आत्मा योजना में कार्यरत कर्मचारियों, खंड तकनीक प्रबंधन, सहायक तकनीकी प्रबंधक, व कंप्यूटर प्रोग्रामर का सपूर्ण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों विगत 07 से 12 माह का मानदेय बकाया है।
उल्लेखनीय है कि कार्मिको द्वारा पी एम किसान सम्मान योजना, किसान पाठशाला. एव विभाग की अन्य योजनाओं में अहम योगदान तथा कार्यक्रमों को सुचारुप ढंग से संपादित किया जा रहा है।मानदेय समय से ना मिलने से समस्त आत्मा कार्मिक आर्थिक व मानसिक रूप से पीड़ित है ।
परिवार के भरण-पोषण एवं विभागीय कार्यों के करने मे अत्यंत कठिनाइयों का सामना कर रहे है । कार्मिकों के साथ इस कारण कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है। ऐसी परिस्थिति के लिए शासन ही जिम्मेदार होगा।लचर एवं सुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के कारण मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है।।:-

*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट,इंडियन टीवी न्यूज चैनल*
*जनपद फतेहपुर*

Leave a Comment