
कोरोना भगाने को निकाली हवन कुंड की गली गली यात्रा
सम्भल जनपद के कस्बा बबराला में आर्य समाज बबराला के सौजन्य से पर्यावरण शुद्धि एवं कोरोना से निवारण हेतु आर्यों ने ठेला गाड़ी स्थित हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित करकें मुख्य मार्ग से होतें हुए नगर में घर-घर में यज्ञ रचाओ कोवरोना को मार भगाओ आदि नारे लगा कर घर घर यज्ञ, हर घर यज्ञ करने के लिए लोगों से अपील की ।समाज सेवक नवनीत गाँधी ने बताया शुद्ध पर्यावरण कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़–पौधा यज्ञ योग–प्राणायाम आयुर्वेद भारतीय संस्कृति समाज सेवा जैसे ईश्वरीय कार्य को बढ़ावा दें फिर देखना हमें ऑक्सीजन अस्पतालों मास्क सेनीटाइजर वैक्सीन की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही आकस्मिक मृत्यु होगी । महिला–पुरुष दुकानदारों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर औषधियों युक्त आहुतियां दी एवं आर्य समाज बबराला के द्वारा की गई पहल ठैली गाडी़ यज्ञ रथयात्रा जैसे कार्य की प्रशंसा करते हुए सराहना की । रथयात्रा सहयोग के रूप में रामवीर सिंह शास्त्री तिलकमुनि महाराज सुरेंद्र शर्मा शिवनारायण शर्मा हरिओम गुप्ता नवनीत गांधी जगदीश यादव टीटू यादव अरूण यादव इशांत गुप्ता नरेंद्र कुमार राघव नरेंद्र वार्ष्णेय मौजूद रहे ।
*रिपोर्ट-सम्भल जिला ब्यूरो तीव्र प्रकाश “गुरु जी”*