
अशासकीय महाविद्यालय संघ कटनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बीडी शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर करोना काल के दौरान आर्थिक संकट के चलते रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी निजी कॉलेजों की संबद्धता शुल्क माफ किए जाने की मांग की है
। संघ के उपाध्यक्ष एवं कटनी आर्ट एंड कॉमर्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय चड्डा ने श्री शर्मा से चर्चा कर उन्हें अशासकीय महाविद्यालयों में में चल रहे आर्थिक संकट से अवगत कराया । अशासकीय महाविद्यालय संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राजपूत ने श्री शर्मा से संबद्धता शुल्क माफ करने हेतु सहयोग सहयोग मांगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा ने अशासकीय महाविद्यालय संघ के प्रतिनिधिमंडल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर श्री श्रीनिवास सरावगी महा विद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा पांडे , टेवाईट कॉलेज के प्राचार्य जिनेंद्र द्विवेदी, बारडोली महाविद्यालय के श्री मुकेश द्विवेदी ,वर्धमान महाविद्यालय के श्री स्वप्निल जैन ,कटनी डिग्री कॉलेज के सुमन मलैया , रीठी महाविद्यालय के उप प्रचार्य डॉ मनोज खरे ,डॉ ज्योति राजपूत, नालंदा महाविद्यालय के आशीष शुक्ला सहित अनेक कॉलेजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
ब्यूरो चीफ= राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़