
वार्ड 63 में बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर
ग्वालियर। वार्ड 63 के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर क्षेत्र में नगर निगम की अनुमति बिना विकसित की जा रही कॉलोनी में आज शनिवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा कार्रवाई की गई तथा कॉलोनी में विकसित अधोसंरचना को हटाया गया।
भवन अधिकारी श्री राजीव सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 17/5/2025 को ग्राम अकबरपुर के सर्वे क्रमांक 405/2 पर श्री रामधुन पुत्र श्री बहादुर सिंह आदि के द्वारा 0.3192 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकास कार्य किया जा रहा था । जिसकी नगर निगम द्वारा कोई भी विकास अनुज्ञा प्राप्त नहीं की गई थी ,उक्त कालोनी मे किए गए अवैध सड़क ,विद्युत पोल वाटर सीवर लाइन आदि कार्य के विरुद्ध मौके पर कार्यवाही की गई । उक्त कार्रवाई में नगर निवेशक श्री अजय पाल सिंह जादौन , तहसीलदार श्री विजय शर्मा ,मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ,भवन निरीक्षक श्री अजय शर्मा क्षेत्रीय कार्यालय का स्टाफ एवं पुरानी छावनी थाना पुलिस बल उपस्थित था।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव