दुधवा नेशनल पार्क की गौरी फंटा रेंज के अंतर्गत पिलर संख्या 175-176 के कुआ नंबर 8 एसएसबी चौकी के पीछे एक किलोमीटर जंगल मे एक नेपाली महिला को बाघ ने बनाया निवाला । सूचना मिलते ही रेंज प्रभारी रमेश चंद्र यादव एस एस बी तथा स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। नेपाल सीमा पर स्थित ग्रामीणों ने उक्त महिला की शिनाख्त करते बताया कि मृतक महीला गंगा (कालसा) सारंगी पत्नी अम्मे सारंगी निवासी वार्ड नंबर दश जिला कंचनपुर भीम बस्ती रहने वाली बताई जा रही है।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी