इंडियन टीवी न्यूज़ अवनीश सिंह सीतापुर
एक तरफ जिला कृषि अधिकारी महोदय का कहना है कि समस्त लाइसेंस धारक अपनी चौहद्दी जहां का लाइसेंस है उसी स्थान पर अपने खाद और कीटनाशक की बिक्री करें अन्य किसी स्थान पर पाया गया तो 3बटा7 धारा की धमकी दी जाती है वही दूसरी तरफ जीआर मूवर्स कंपनी जो कि डायरेक्ट किसानों के घर पर खाद लगा के बिक्री कर रहा है जब इसकी सूचना व्यापारियों को लगी तो व्यापारी अमित गुप्ता ने जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार को फोन पर सूचित किया और उस स्थान पर ले गए जहां पर गैर कानूनी ढंग से खाद बिक्री हो रही थी जब जिला कृषि अधिकारी ने वहां पूछताछ चालू की तो पता चला वहां पर जो खाद लगी हुई है वह हरगांव शुगर मिल के कर्मचारी अनूप कुमार मिश्रा ने 200 बोरी रखवाया था इतनी बड़ी मात्रा में खाद का पाया जाना वह भी बिना लाइसेंस के उसी धाराओं में शामिल होता है जो एक व्यापारी पर लागू होता है लेकिन अभी तक क़षि विभाग मौन धारण करें है| जिसके कारण व्यापारियों में रोष उत्पन्न है|