खबर सहारनपुर से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने 9 प्रभारी निरीक्षको उपनिरीक्षको में किया फेरबदल
इंस्पेक्टर देहात कोतवाली चन्द्रसेन सैनी को थाना चिलकाना एवम इंस्पेक्टर चिलकाना कपिल देव को थाना देहात कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया
थानाध्यक्ष नानौता सचिन पूनिया को थाना फतेहपुर की कमान, थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेन्द्र कुमार को थाना नानौता की कमान सोंपी गई
प्रभारी सर्विलास सैल से विनोद कुमार को थानाध्यक्ष गागलहेडी बनाया गया,जबकि थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर को थाना रामपुर मनिहारान की कमान सोंपी गई
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा में और अधिक सुधार लाने हेतु कल देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा 9 निरीक्षको उपनिरीक्षको में फेरबदल किया गया।प्रभारी निरीक्षक थाना देहात कोतवाली चन्द्रसेन सैनी को थाना चिलकाना की कमान सोंपी गई।थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव को थाना देहात कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।जबकि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया को थाना नानौता से थाना फतेहपुर,थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार को थाना नानौता का थानाध्यक्ष बनाया गया।जबकि प्रभारी सर्विलास सैल से विनोद कुमार को थाना गागलहेडी की कमान सोंपी गई।जबकि थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर को थाना रामपुर मनिहारान व थाना रामपुर मनिहारान से संजीव कुमार को थाना जनकपुरी की कमान सोपी गई।और यही नहीं अजय कुमार को थाना मिर्जापुर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक से थाना मिर्जापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।जबकि पुलिस लाईन से सुरेन्द्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना तीतरों बनाया गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़