
फसल विविधीकरण अपनाकर, कृषक अपनी आय बढाये ड्रिप सिचाई विधि अपनाकर, पानी और उर्वरक बचायें। जिलाधिकारी।
मुजफ्फरनगर 16 मई 2025 ग्राम-नाईपुरा, विकासखण्ड जानसठ के कृषक श्री जगराज सिंह के खेत पर जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर द्वारा भग्रण किया गया। श्री जगराज सिंह कुल लगभग 16 एकड मे खेती की जा रही है। जिसमें 5 एकड में मक्का, लगभग 7 एकड तरबूज एंव खरबूज की खेती, 4 एकड खेत में हरी मिर्च की खेती कर रहे है।
श्री जगराज सिंह के खेत पर उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित ड्रिप सिस्टम लगा हुआ है। कृषि विभाग द्वारा पी०एम०कुसुम योजना के अन्तर्गत 5 एच०पी० का सोलर पम्प स्थापित है। श्री सिंह ने अवगत कराया कि प्रति एकड तरबूज / खरबूज से हमे लगभग 50 हजार का लाभ प्राप्त होता है। इसके बाद बाद इसी खेत में खरीफ मक्का उत्पादन कर लगभग 50 हजार रूपये प्रति एकड बचत होती है। पुन रबी मौसम में इसी खेत में सब्जी का उत्पादन कर लगभग 50 हजार रूपये की बचत होती है। इस प्रकार वर्ष में एक एकड से 1 से 1.50 लाख रूपये की बचत होती है। इसी प्रकार मक्का, आलू और मेथी का उत्पादन कर प्रति एकड 1.50 लाख रूपये तक का वार्षिक लाभ प्राप्त कर रहे है। इनके द्वारा बताया गया कि ड्रिप सिचाई के साथ उर्वरक का उपयोग करते है जिससे उर्वरक खपत में बचत होती है। अतः कुल लागत में कमी होती है। श्री सिंह के फार्म पर जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर द्वारा ड्रिप प्रणाली एव वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का भी निरीक्षण किया गया, यह देखकर जिलाधिकारी महोदय खुश हुये और किसान की सरहाना की गई। कृषक द्वारा बताया गया कि वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग खेती के लिए कर रहे है जिससे रसायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हुई एंव स्वास्थ्य खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषक श्री जगराज सिंह को सुझाव दिया गया कि आप अपने क्षेत्र में इसी प्रकार से कम से कम 100 कृषको को प्रेरित करें। कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र के लगभग 8-10 कृषको द्वारा सैकडों एकड मक्का, मिर्च, तरबूज एव खरबूज की खेती की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया प्रगतिशील कृषक को मेरे द्वारा सम्मानित कराना सुनिश्चित करें। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़