
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस कमिश्नर वाराणसी नाराज, इंस्पेक्टर किए गए लाइन हाजिर
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी /मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद पुलिस चौकी से सटे माइक्रो फाइनेंस कंपनी में बीते 28 अप्रैल सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ब्रांच अफसर को असलहा सटाकर 26 हजार रुपये लूट लेने के मामले में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर त्रिपाठी को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार को विशेष अभियान चलने के बाबजूद बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकल से हुई लूट और घटना के अनावरण में असफल होने पर की गई है।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय को मिर्जामुराद थाने का प्रभारी बनाया गया है।बता दें, बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पुलिस बुलाने पर ब्रांच अफसर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना में सीसी कैमरों में असलहा लेकर बदमाश अंदर घुसते देखे गए थे। हाईवे के दक्षिण सर्विस मार्ग पर तमाचाबाद पुलिस चौकी है। ठीक बगल में माइक्रो फायनेंस कंपनी है। ब्रांच अफसर अंकित सिंह ने पुलिस को बताया कि दोपहर 1 बजे कार्यालय में दो युवक घुसे और असलहा तान दिया। साथ ही कार्यालय में रखे 26 हजार रुपये लूट लिए और धमकी देते हुए कच्चे रास्ते से भाग निकले। जिन रास्तों से आरोपी भागे थे, उस रास्ते पर दो टोपी मिले।